Posts

Bohemian Fashion And Jewels by Jewellery Journalist Swapnil.

बोहेमियन फ़ैशन व ज्वेल्स फ़ैशन जगत में आए दिन नए बदलाव देखने को मिलते हैं. फ़ैशन पंडित लोगों की जीवनशैली को आरामदायक व सौंदर्यपरक बनाने हेतु एक से बढ‌कर एक नव स्टाइल्स को बाज़ार में उतारते रहते हैं. जब बात स्टाइल की हो तब बोहेमियन शब्द की चर्चा करना अनिवार्य सा प्रतीत होता है. बोहेमियन स्टाइल है ही इतना खास ,सुगम व आपके सौंदर्य में चार चाँद लगाने वाला कि आपको यह स्टाइल अपनाते हुए कभी भी अफसोस न होगा. बोहेमियन शब्द का इस्तेमाल एक अपारंपरिक , रुढ़ीवादी सोच से अलग, सजीव, उत्साही, जोशपूर्ण , स्वतंत्र व स्वछंद रवैये को दर्शाने हेतु किया जाता है. बोहेमियन स्टाइल जिसे बोहो स्टाइल भी कहा जाता है, के अंतर्गत नेचरल अर्थात आर्गेनिक मटैरियल्स जैसे लिनिन, कॉटन, लकड़ी, पत्थर , धागे आदि से बने कपड़े व गहनों का अधिक इस्तेमाल किया जाता है. बुनाई द्वारा तैयार की गई वस्तुएं  बोहेमियन  स्टाइल के अंतर्गत अधिक प्रचलित हैं. लगभग 200 वर्षों से भी अधिक समय से बोहेमियन स्टाइल , एक बेहतरीन फ़ैशन विकल्प के रुप में प्रचलित है. पुराने समय में  बोहेमियन स्टाइल अधिकतर कलाकारों , चित्रकार
Recent posts